जनपद में अबतक 140905 लोगों का हो चुका टीकाकरण

जनपद में अबतक 140905 लोगों का हो चुका टीकाकरण

गाजीपुर। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सरकार टीकाकरण पर पूरा ज़ोर दे रही है। चरणबद्ध तरीके से लोगों को टीका लगाया जा रहा है । गाज़ीपुर जिले में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीका लगाया जा रहा है। पूर्व में जहां प्रथम डोज़ होने के पश्चात दूसरी डोज़ का टीकाकरण चार से छः सप्ताह के मध्य लगाया जा रहा था। लेकिन सरकार ने टीकाकरण के दूसरी डोज में समय सीमा बढ़ाकर12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर कराने की घोषणा की है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों को कोविशील्ड का टीका लगा है उन्हें अब दूसरा रोज 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर लगेगा और जिन्हें कोवैक्सीन लगा है उन्हें पहले की तरह 4 से 6 सप्ताह के अंतराल पर ही लगेगा। इसको लेकर इनके द्वारा समस्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अधीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी को सूचित कर दिया गया है कि जिन लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगी है उन्हें दूसरी डोज पहले की ही तरह 4 से 6 सप्ताह पर लगाई जाएगी । यदि जिन्हें कोविशील्ड का टीका लगा है। उन्हें अब दूसरा डोज 12 से 16 सप्ताह के अंतराल पर लगेगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान जनपद के 76 स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार रविवार को छोड़कर सभी दिनों में किया जा रहा है । जिले में अबतक 140905 लोगों को कोविड-19 का टीका लग चुका है इसमें से 11508 स्वास्थ्य कर्मियों, 12281 फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से ऊपर के 117116 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि जिन लोगों को अभी टीकाकरण कराना है, वह सबसे पहले कोविन पोर्टल के माध्यम से अपना ऑनलाइन रजिस्टर करा लें। उसके पश्चात ही स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर अपना टीकाकरण कराएं। यदि वह ऐसा नहीं कराते हैं तो वह टीकाकरण से वंचित रह सकते हैं।