मास्क का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने चलाया अभियान

मास्क का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध पुलिस ने चलाया अभियान

जमानियां। क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस लगातार मास्क का प्रयोग न करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई कर रही है। बुधवार की देर शाम पुलिस ने वाहन और मास्क चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ गया तथा कई लोगों के चालान किये गये।

बुधवार की शाम वाहन चेकिंग अभियान के तहत बिना मास्क पहने घर से बाहर निकले लोग सहित वाहन चलाने के दौरान मास्क न पहनने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र भूषण मौर्य पुलिस बल के साथ विकास खंड तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कई वाहनों के चालान काटे गये। इस दौरान श्री मौर्य ने कहा बिना माक्स लगाकर सड़क पर तफरी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार की जा रही है। यह अभियान आपकी सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मास्क और वैक्सीन लगा कर कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। आपके बचाव और सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। दो पहिया वाहन में हेलमेट और मास्क न लगा कर आप स्वम को जोखिम में तो डाल ही रहे है वही दुसरों के लिए भी खतरा बना हुआ है। यही कारण है कि पुलिस सतर्कता बरत रही है। कानून का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई तय है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इस अवसर हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह, अमित कुमार पांडेय आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।