जमानियां। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव एवं नगर में लगातार कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही कोविड की जांच भी की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में वैक्सीनेशन और कोविड जांच के लिए दस टीमों का गठन किया गया है। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां‚ बेटाबर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन पर भी वैक्सीनेशन हो रहा है। सोमवार को भगीरथपुर में 70‚ चकमेदनी नं 1 में 10‚ ताजपुर में 31‚ जीवपुर में 20‚ टिसौरा में 41‚ उमरगंज में 30‚ बरूईन में 7‚ दाउदपुर में 0‚ देवैथा में 10‚ डिल्लाचवर में 20 तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां पर 131‚ पीएचसी बेटाबर में 21 तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन में 20 लोगों का टीकाकरण हुआ। जबकि क्रमशः 30‚ 25‚ 0‚ 0‚ 25‚ 25‚ 0‚ 12‚ 25‚ 0‚ 25‚0‚ 27 लोगों का एंटीजन जांच भी किया गया है और 59 लोगों का सैंपल आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजा गया है। सोमवार को कुल वैक्सीन 380‚ एंटीजन जांच 194 लोगों का किया गया है। जो आबादी के सापेक्ष बहुत कम है। सरकार के अनुसार कोविड की तीसरी लहर खतरनाक है लेकिन कच्छप चाल से चल रहे कोविड वैक्सीनेशन से कैसे इस महामारी से आम जन लड़ पायेगे यह बड़ा सवाल है। वही लोग भी वैक्सीनेशन और कोविड जांच को लेकर लापरवाही बरत रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रूद्रकांत सिंह लगातार लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे है और कर्मचारियों से संदिग्धों की पहचान कर कोविड जांच कराने के लिए निर्देशित कर रहे है।