चुनाव मे हुई धांधली बताया, और दे दिया शपथपत्र

चुनाव मे हुई धांधली बताया, और दे दिया शपथपत्र

जमानियां। विकास खंड के पचोखर ग्राम सभा के आठ ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ पत्र देकर उपजिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी के समक्ष आरोप लगया कि ग्राम प्रधान के चुनाव में गड़बड़ी हुई है। जिसका चुनाव पुनः कराया जाए।

ग्राम पंचायत सदस्य प्रेम कुमारी‚ विनोद‚ शिवलोचन‚ रामकेर‚ राम कुमारी‚ सुशील‚ श्याम बिहारी‚ नीलम आदि का कहना है कि हम लोग शपथ ग्रहण नहीं करेंगे क्योंकि ग्राम प्रधान के चुनाव में गड़बड़ी हुई है। इसको लेकर उपजिलाधिकारी न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। सदस्यों का कहना है कि ग्राम प्रधान का कार्य पूर्व प्रधान द्वारा किया जा रहा है जो लोकतंत्र की हत्या है। उनके काउंटिंग में भी ओवर राइटिंग हुई है। जो इस ओर इशारा कर रहा है कि चुनाव में धांधली हुई है। इन्हीं सब कारणों से ग्राम पंचायत के गठन के लिए शपथ ग्रहण में हम सभी ग्राम पंचायत सदस्य हिस्सा नहीं ले रहे है। इस संबंध में बीडीओ हरिनारायण ने बताया कि शपथ पत्र के साथ प्रार्थना पत्र मिला है। जिन लोगों ने यह आरोप लगाया है उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि उसी पंचायत चुनाव में वे लोग भी निर्वाचित हुए है। ग्राम के विकास के लिए सभी को एक जुट होकर कार्य करने की जरूरत है।