गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जनपद में प्रचलित पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों को मानकों के अनुसार राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने अपनी टीम के द्वारा क्षेत्र के उमाशंकर जायसवाल सकलेनाबाद के उचित दर विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर
उपस्थित कार्ड धारकों से भी वितरण के संबंध में पूछताछ की गई, सभी के द्वारा बताया गया कि उन्हें निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है एवं अंत्योदय कार्ड धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हें खाद्यान्न के साथ-साथ प्रति राशन कार्ड 3 किलोग्राम चीनी भी मिली है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अन्य कोटेदारों की दुकान खुली पाई गई तथा वितरण मानकों के अनुसार वितरित होता पाया गया और आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के निर्देशन में समस्त राशन कार्ड धारकों को मानकों के अनुरूप राशन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरीक्षक किया जायेंगा।