अतिक्रमण किए स्वास्थ्य कर्मियों से खाली कराया गया आवास

अतिक्रमण किए स्वास्थ्य कर्मियों से खाली कराया गया आवास

जमानियां। स्थानीय विकास खंड में अवैध अतिक्रमण कर रह रहे दोनों स्वास्थ्य कर्मियों से आखिरकार सोमवार कि सुबह किसी तरह से आवास खाली करा लिया गया। जिसके बाद विभाग ने अपना ताला कमरे में लगा दिया।

ज्ञात हो कि खंड विकास अधिकारी के आवास खाली करने के नोटिस को लेकर दोनों स्वास्थ्य कर्मियों ने उच्च न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय ने एक को आवास खाली कराने का निर्देश दिया और दूसरे का याचिका खारिज कर दी। मामला के कई माह बीतने के बाद भी जब आवास खाली नहीं हुआ तो खंड विकास अधिकारी ने 23 जून को महिला सफाई कर्मियों की सहायता से आवास में रह रहे लोगों को बाहर निकाल कर आवास में ताला जड़ दिया गया था। जिस पर दोनों स्वास्थ्य कर्मियों ने आवास खाली करने की मोहलत मांगी और अधिकारियों ने उन्हें तीन दिन की मौहलत भी दी लेकिन जब 27 तारीख तक आवास खाली नहीं हुआ तो विकास खंड के अधिकारियों ने पुनः दोनों स्वास्थ्य कर्मियों को खाली करने को कहा। जिस पर दोनों स्वास्थ्य कर्मी विकास खंड के कर्मचारियों से उलझ गयी। खंड विकास अधिकारी हरीनरायन ने बताया कि बीते 23 जून को सरकारी आवास को उच्च न्यायालय के आदेश पर खाली कराया गया था। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने तीन दिन का मोहलत मांगा और 27 तारीख तक हर हाल में खाली कर देने की बात कही थी लेकिन आवास खाली नहीं हुआ। जिसके बाद पुलिस बल बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में किसी तरह से आवास को खाली कराया गया है। इस अवसर पर उप निरीक्षक मंजर अब्बास‚ एडीओं कॉपरेटिव अशोक‚ शंभु नारायण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।