अपर आयुक्त के औचक निरीक्षण से मचा हड़कम्प

अपर आयुक्त के औचक निरीक्षण से मचा हड़कम्प

जमानियां। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बरूईन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अस्थाई गो–वंश आश्रय स्थल का मंगलवार को अपर आयुक्त ने औचक निरीक्षण किया। जिससे अफरा तफरी मची रही।

अपर आयुक्त जितेन्द्र मोहन सिंह एसडीएम रमेश मार्य के साथ ने पहले स्थानीय नगर स्थित अस्थाई गो–वंश आश्रय स्थल की जांच की। जहां खुले में रखे गायों को देख वे बिफर पड़े और तत्काल सेड लगाने के निर्देश दिये। जिस पर नगर पलिका के अधिशासी अधिकारी सबुर ने इसका टेंडर हो जाने की बात कही। उन्होंने भूसा आदि का रख रखाओं आदि को भी गहनता से देखा और संतुष्टि जाहीर की। इसके बाद अपर आयुक्त बरूईन गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे । जहां एक भी डाक्टर मौजूद नहीं था। जिस पर उनकी भौवें तन गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लगभग कमरो में ताल बंद पाया गया। उन्होंने एक एक कर बारिकि से स्वास्थ्य केन्द्र पर कमियों को नोट किया और जल्द व्याप्त दुर्व्यवस्था पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अपर आयुक्त के आने की सूचना जैसे ही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह को हुई तो वे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गये और व्याप्त दुर्व्यवस्था से उनकों अवगत कराया। उन्होंने अपर आयुक्त को पत्रक सौंपा और मांग की कि सीएससी में अधीक्षक की तैनाती‚ स्वतंत्र कार्यालय‚ प्रसव केंद्र का सुचारू रूप से 24 घंटे नियमित संचालन‚ एक्स–रे‚ अल्ट्रासाउंड‚ पैथोलॉजी आदि का सुचारू रूप से संचालन आदि जनहित में जरूरी है। इस स्वास्थ्य केन्द्र पर दर्जनों गांव आश्रित है लेकिन डाक्टरों‚ कर्मचारियों‚ सुविधाओं के अभाव में लोगों को भटकना पड़ता है। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द व्यवस्थायें दुरूस्त होगी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहतर ढंग से कार्य करेंगा। इस अवसर पर तहसीलदार आलोक कुमार‚ अमरेंद्र प्रताप सिंह‚ राकेश सिंह‚ ओपी सिंह‚ रणवीर सिंह‚ श्रीराम सिंह‚  अमरीश सिंह‚ अभिषेक सिंह‚ बंटी‚ विशाल सिंह‚ वीर बहादुर सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।