जमानियां। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाये जा रहे कोविड–19 टीकाकरण में वृद्ध के लिए अलग से सेन्टर न बनाये जाने से वृद्ध ब्यक्तियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस परेशानी को देख स्वास्थ्य कर्मियों ने वृद्ध के लिए अलग से वैक्सीन लगाने की व्यवस्था कर दी गयी।
ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो स्थान ओपीडी कक्ष एवं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कार्यालय में वैक्सीन लगाई जा रही थी। दोनों जगहों पर युवाओं को वैक्सीन लग रही थी। जिससे वृद्धों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा था और कई वृद्ध बिना वैक्सीन लगाये ही लौट गये। इस संबंध में प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अभिषेक ने बताया कि बुजुर्गो के लिए अलग से टीकाकरण की व्यवस्था कर दी गई है। आज वैक्सीन उपलब्ध न होने की वजह से कुछ देर से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ जिस कारण से थोड़ी परेशानी हुई है।