गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने जनपद में स्थापित नेहरू युवा मंडलों के पदाधिकारियों से अपील किया है कि टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों का गाजीपुर की धरती से मनोबल बढ़ाएं सगांव गांव में कम से कम पांच पांच युवाओं के साथ रु चीयर फॉर इंडिया के माध्यम से वीडियो एवं फोटोग्राफ्स सहित तमाम सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम टेलीग्राम ट्विटर आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। इस अवसर पर नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद, समाजसेवी सरोज कुमार राय, डा0 रोली शर्मा, शिवम विश्वकर्मा, चंदन पटेल, खुशबू वर्मा ,राजीव रंजन भारद्वाज, राजीव कुमार एन वाई प्रियंका यादव, सुरेंद्र एवं राहुल आदि उपस्थित रहे।