जमानिया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद का रिजल्ट अपराह्न 2 बजे परीक्षाफल घोषित किया गया।
क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया है।
विज्ञान वर्ग में, सन शाइन पब्लिक स्कूल के छात्र विकास कुमार मौर्या ने सर्वोच्च 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान वर्ग की छात्रा काजल मौर्या ने 96.20 प्रतिशत, राजू सिंह 96 प्रतिशत, अनुराग कुमार राय 95.60 प्रतिशत, सृष्टि सिंह 95.40 प्रतिशत, वंशीधर यादव 95.20 प्रतिशत, अंजलि मौर्या, 93.00 प्रतिशत, अनुराग सिंह 92.40 प्रतिशत अंक अर्जित किया। वाणिज्य वर्ग में श्रेया जायसवाल ने सर्वोज 96.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आफताब खान ने 94.60 प्रतिशत, खुशी सेट ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह एव शिक्षकगण ने विद्यालय के सफल छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षक श्री विजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, बृजेश सिंह, सुधीर कुमार राय, महेश्वर नाथ सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।