जमानियां। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग अलग जगहों से 80 लीटर देशी शराब के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्षेत्र के बड़ेसर गांव स्थित नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के के दौरान पुलिस ने एक युवक को 30 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ा और जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चक्काबांध नहर पुलिया के पास से दो प्लास्टिक के गैलन में कच्ची शराब लेकर बिक्री के लिए निकाला है और वाहन का इंतजार कर रहा है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुखबिर के इशारे पर अभियुक्त को रंगे हाथ पकड़ कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम ओमप्रकाश विन्द निवासी पटखौलिया बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंजार्ज अमित कुमार पाण्डेय व कां० बाबूलाल मौजूद रहे।
वही कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव स्थित मोड के पास शुक्रवार को पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त कर पकड़ कर शनिवार की दोपहर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ताजपुर मांझा गांव के पास पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति गेलेन में शराब ले कर जा रहा है। जिस पर पुलिस सतर्क हो गई और मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने अभियुक्त को गैलन सहित पकड़ कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम दीपक चौधरी निवासी मतसा बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मंजर अब्बास व कां० वृजेश पटेल मौजूद रहे।
वही कोतवाली क्षेत्र के महेवा सड़क पर खड़े एक युवक को पुलिस ने शुक्रवार को 30 लीटर देशी शराब के साथ पकड़ कर कोतवाली ले आई। जहां से पूछताछ के बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ताजपुर तिराहा से महेवा की जा रही सड़क पर खड़ा है। जिसके दोनो हाथ में गैलन है। जो शराब से भरा हुआ है। जिस पर पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर युवक को पकड़ कर कोतवाली ले आई। पकड़े गये युवक ने अपना नाम अखिलेश यादव निवासी जो मतसा गांव बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंजार्ज अमित कुमार पाण्डेय व कां० बाबूलाल मौजूद रहे।
इस संबंध में कोतवाल दीपेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गये तीन अभियुक्तों को 80 लीटर कच्ची शराब के साथ पकडा गया है। जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।