समीक्षा बैठक में एसडीएम ने दिया निर्देश

समीक्षा बैठक में एसडीएम ने दिया निर्देश

जमानियां। स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को उपजिलाधिकारी ने तहसील के कर्मचारियों एवं लेखपालों के साथ समीक्षा बैठक कर कार्यो की प्रगति को जाना और शासकीय कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा ने जल जीवन मिशन‚ स्वामित्व योजना‚ आईजीआरएस आदि के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं पर कर्मचारी सक्रिय रहे और जल्द से जल्द पूर्ण करें। वही उन्होंने आईजीआरएस संदर्भो पर विशेष ध्यान रखने को कहा तथा किसी भी परिस्थिति में डिफाल्टर न हो इसका ध्यान देते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया। वही तहसीलदार घनश्याम ने कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्यो की को समय से पूर्ण करना है। उन्होंने स्वामित्व योजना के बारे में लेखपालों से प्रपत्र 7‚ 8‚ 9 के बारे में जानकारी ली और कहा कि 15 अगस्त को 12 गांव की घरौनी बांटी जानी है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिये और लगातार बढ़ रही गंगा नदी को देखते हुए क्षेत्रों पर तैनात रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार चन्द्र शेखर वर्मा‚ कानूनगो अशोक कुमार‚ कानूनगो इन्द्रप्रताप‚ राम राज राम‚ बृज किशोर‚ बेचू राम‚ भोला राम‚ नितेश कुमार‚ विनय दूबे‚ विनय पाण्डेय‚ विजय कुमार‚ अमित राय‚ अमित कुमार‚ रवि प्रकाश‚ ईश्वर कुमार आदि मौजूद रहे।