हिंदू कॉलेज, एम.ए. हिंदी की मौखिकी परीक्षा 13 अगस्त को

हिंदू कॉलेज, एम.ए. हिंदी की मौखिकी परीक्षा 13 अगस्त को

जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एम.ए.हिंदी अंतिम वर्ष के शिक्षार्थियों की मौखिकी 13 अगस्त 2021को प्रातः 10.00 बजे हिंदी विभाग में प्रस्तावित है। महाविद्यालय प्रशासन सभी शिक्षार्थियों से कोविड 19 बचाव हेतु जारी शासकीय गाइड लाइन का व्यवहार करते हुए मास्क व प्रवेश पत्र सहित निर्धारित समय पर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है।यदि अनुपस्थिति के कारण किसी की परीक्षा छूटती है तो इसकी जिम्मेदारी स्वयं उस परीक्षार्थी की होगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शरद कुमार ने सम्बन्धित समस्त से अपेक्षा की है कि जिन छात्र छात्राओं ने पुस्तकालय से पुस्तकें आवंटित कराया है और अभी तक उसे जमा नहीं किया है वे तत्काल पुस्तकालयाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह से सम्पर्क कर पुस्तकें अनिवार्य रूप से जमा कर दें। प्रोन्नत शिक्षार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है प्रवेश आवेदन पत्र काउंटर से प्राप्त कर पिछले सत्र की फीस रसीद एवं आधार कार्ड के जीराक्स नत्थी कर परास्नातक छात्र छात्राएं अपने विभाग से एवं स्नातक कला संकाय के छात्र किसी भी शिक्षक से आवेदन अग्रसारित कर पटल सहायक से शुल्क रसीद प्राप्त कर निर्धारित खाते में जमा कर पावती सम्बन्धित के पास आवेदन पत्र सहित जमा कर प्रवेश सुनिश्चित कर लें एवं छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर लें।इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विज्ञप्ति द्वारा दी।