जमानियां। तहसील के पास स्थित रामलीला मंच पर तीसरे दिन भी मनोनीत सभासद का क्रमिक धरना प्रदर्शन जारी रहा और मंच से नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई न करने और सतुआनी घाट से सरकारी जमीन पर रखी मूर्ति न हटाने का कारण पूछा।
समर्थकों के साथ धरना पर बैठे मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका के अध्यक्ष अपने रसुक‚ जाति‚ धर्म आदि के बल पर बचना चाह रहे है लेकिन ऐसा नहीं होगा। उनके विरूद्ध जिलाधिकारी द्वारा नामित जांच समिति ने अपनी आख्या में नगर पालिका द्वारा कराये गये कार्यो में क्रय प्रक्रिया‚ निर्माण कार्य आदि में वित्तीय नियमों में अनियमितता‚ गुणवत्ता कि समी के साथ समय समय पर निर्गत आदेशों की अवहेलना पाया गया था। जिसकी रिपोर्ट सौंपी गई है लेकिन कार्रवाई न होना समझ से परे है। कहा कि सतुआनी घाट पर रखी गई अवैध मूर्ति को तहसील प्रशासन ने पैमाइश कर सरकारी भूमि पर रखे जाने की बात कही है लेकिन आज तक हटाया नहीं गया। कानूनी विरोधी एवं जन विरोधी कृत्य प्रकाश में आने के बाद भी कार्रवाई न कर के प्रशासन में बैठे अधिकारी जनता में क्या संदेश देना चाह रहे है। इस अवसर पर विशाल वर्मा‚ शहवाज अली‚ मुननु खां‚ राम चन्दर राम‚ राजू यादव‚ सुनील गुप्ता‚ राम प्रवेश गुप्ता‚ जितेन्द्र चौधरी‚ शेषनाथ चौधरी‚ रमेश चौधरी‚ पुष्पा देवी आदि मौजूद रहे।