बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों मे जाकर पूर्व मंत्री ने पिड़तो का जाना हाल, बाटा लंच पैकेट

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों मे जाकर पूर्व मंत्री ने पिड़तो का जाना हाल, बाटा लंच पैकेट

जमानियाँ। गंगा व कर्मनाशा के उफान से तटवर्ती इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये है। बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तथा पशुधन को बचाने के लिए पशुपालक जद्दोजहद कर रहे है।

कर्मनाशा के तटवर्ती इलाका गंधुतालुका क्षेत्र में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने बाढ़ की त्रासदी झेल रहे ग्राम कसेरूवा, जबुरना, नवादा, करमहरी, रोहुणा, देवढ़ी, घिनपुरा, दाउदपुर, घुस्का, रायपुर, ग़ायघाट व बाढ़ राहत चौंकी पर विस्थापित लोगों के बीच जाकर पिडितो का हाल जाना तथा लंच पैकेट, विस्कुट, बेड आदि का वितरण कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को घर व सपना दोनों टूट जाता है। लोगों के सामने पशुधन को बचाना सबसे बड़ी चुनौती है। किसानों का सारा फसल बर्बाद हो गया तथा भाजपा की सरकार 72 घंटे में मुआवजा देने का कोरा आश्वासन दे रही है। बाढ़ से सभी लोग बेहाल हो गये है तथा सरकार सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रही है। उक्त मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा, शक्ति सिंह, तौकीर खाँ, बबलू सिंह, मनोज यादव, देवेन्द्र यादव, मेराज खाँ, उमेश यादव, रामानुज पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।