गंगा व कर्मनाशा में घटाव जारी

गंगा व कर्मनाशा में घटाव जारी

जमानियाँ। गंगा व कर्मनाशा का ऊफान थम गया है। दोनों ही नदियों का जलस्तर कम हो रहा है। ज्ञात हो कि गंगा का जलस्तर 13 अगस्त को 64.680 मीटर हो गया था तथा जलस्तर स्थिर हो गया था लेकिन 14 अगस्त की सुबह से ही जलस्तर कम होने लगा। 15 अगस्त की शाम चार बजे तक जलस्तर 63.980 मीटर हो गया। खतरे के निशान से अभी भी गंगा 0.875 मीटर ऊपर है। खतरा का निशान 63.105 मीटर है।

अभी भी तटवर्ती इलाकों में आफत बरकरार है। लेकिन पानी घटने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने राहत की साँस ली है। क्षेत्र के ग्राम हरपुर, कालनपुर, देवरिया, राघोपुर, खिदिरपुर, मतसा, चितावनपट्टी, जीवपुर, मतसा बाड़, मंझरिया बाड़, रघुनाथ बाड़, जीवपुर बाड़, सब्बलपुर बाड़, देवरिया बाड़, सब्बलपुर खुर्द, रामपुर पट्टी, सरनाम खा, कालनपुर, जगदीशपुर, मलसा‚ देवरिया‚ पाह सैय्यदराजा‚ चितावनपट्टी‚ राघोपुर आबादी क्षेत्रों में बाढ़ आ चुका था लेकिन पानी घटने से लोगों ने राहत की साँस ली है तथा सम्पर्क मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है।

स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना