23 सितंबर को मनाया जायेगा आयुष्मान भारत दिवस

23 सितंबर को मनाया जायेगा आयुष्मान भारत दिवस

ग़ाज़ीपुर। आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 23 सितंबर को एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत दिवस पूरे जनपद में उत्साह से मनाया जाएगा।

यह जानकारी शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया 23 सितंबर को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सैदपुर के वर्ल्ड ग्रीन हॉस्पिटल में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया जाएगा। सीएमओ ने बताया 23 सितंबर 2018 को झारखंड के रांची शहर से प्रधानमंत्री ने योजना का शुभारंभ किया था जिसके तहत पात्र लाभार्थी को पाँच लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। इस योजना के तहत जनपद में 17 निजी और तीन सरकारी अस्पतालों के द्वारा आयुष्मान योजना का सफल संचालन किया जा रहा है जिसके तहत अब तक 2,518 रोगियों का इलाज किया जा चुका है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ डीपी सिन्हा ने बताया इस योजना के तहत 1.46 लाख लाभार्थी परिवारों का चयन किया गया है जिसके सापेक्ष 1.12 लाख लोगों प्रधानमंत्री का पत्र वितरण किया जा चुका है। जनपद में अब तक 64,700 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होने बताया मौजूदा समय में आयुष्मान पखवाड़ा भी चल रहा है जिसके तहत पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। जनपद में करीब 1200 गांव हैं जिसको देखते हुए लगभग 450 गोल्डन कार्ड कैंप का आयोजन कर लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया पिछले एक साल में 2,518 लाभार्थियों का इलाज हुआ है। इलाज में कुल 2.54 करोड़ रुपये का भुगतान होना है जिसके सापेक्ष 1.47 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।