जमानियां। आल फेयर प्राइज शॉप डीलर एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्रक तहसीलदार को सौंपा।
कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम इकबाल ने कहा कि कोटेदारों को वर्ष 2001 से 15 तक का परिवहन एवं पलेदारी नहीं मिली है और न ही एसएमआई गोदाम पर जमा खाली बोरो का ही भुगतान हुआ है। जिसे तत्काल कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ कंधे से कंधा मिला कर कोविड काल में काम किया लेकिन इस दौरान हुई कोटेदारों की मौत पर किसी को कुछ नहीं मिला। कोरोना काल में हुई कोटेदारों की मौत पर 50 लाख रुपये का बीमा दिलाया जाए। कहा कि कमीशन में भी बढ़ोतरी जरूरी है। कोटेदार आर्थिक रूप से परेशान है। उन्होंने मांग पत्र को पढ़ कर तहसीलदार को सुनाया और मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार घनश्याम को सौंपा। जिस पर तहसीलदार घनश्याम ने आश्वासन दिया कि उचित माध्यम से पत्रक को भेजा जाएगा। इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह यादव‚ मुसफिर राम‚ राकेश कुमार‚ महेन्द्र सिंह यादव‚ राज कुमार सिंह‚ पूनम देवी आदि मौजूद रहे।