ज़मानियां। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर स्थित बैंकों का सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान बैंक ग्राहको में हड़कम मची रही।
जानकारी के अनुसार अपराध को रोकने की दृष्टि नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक‚ यूनियन बैंक आदि का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा। इसके साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया और मौके पर मौजूद गार्ड से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बैंक में बिना मतलब खड़े लोगों को फटकार लगाई और चेताया कि बिना काम बैंक के अंदर अथवा आस पास न घुमे। पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बैंक के अंदर कार्य कर रहे लोगों को देखा और उपस्थिति रजिस्टर का भी मुआयना किया। इस संबंध में सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने बताया कि रिटिन चेकिंग के तहत नगर स्थित बैंकों का निरीक्षण किया गया है और बैंक के प्रबंधकों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये है।