विधायक ने बाढ़ पीड़ितों में बाटी राहत सामग्री

विधायक ने बाढ़ पीड़ितों में बाटी राहत सामग्री

जमानिया। क्षेत्र के जीवपुर इंटर कालेज स्थित बाढ़ चौकी एवं शरणार्थी शिविर पर मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया और सरकार की ओर से हर संभव मद्द मुहैया कराने की बात कही।
सरकार की ओर से वितरित की गयी राहत सामग्री में आटा‚ चावल दस दस किलो‚ चना दाल‚ अरहर दाल 2 किलो, 5 किलो लाई‚ एक लीटर रिफाइन रिफाइन तेल, 10 पैकेट ब्रिटानिया बिस्कुट, मोमबत्ती, माचिस 10 पीस, हल्दी व ढाई सो ग्राम मशाल, धनिया ढाई सौ ग्राम, सूखा मिर्च ढाई सौ ग्राम, नमक आधा किलो व प्रकाश व्यवस्था के लिए 5 लिटर मिट्टी तेल का वितरण प्रति परिवार के दर से किया गया। क्षेत्र के 29 ग्राम बाढ़ से प्रभावित है। जिसमें से दो गांव पाह सैय्यदराजा एवं कालनपुर गांव के बाढ़ से प्रभावित करीब 98 परिवार को राहत सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें से कालनपुर गांव के 71 एवं पाह सैय्यदराजा गांव के 27 परिवारों रहे। इस दौरान विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए तहसील प्रशासन के साथ अन्य विभाग पूरी इमानदारी से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी को राहत पहुंचाया जाएगा। स्थिति को देखते हुवे शाशन पूरी तरह मुस्तैद है। बाढ़ पीड़ितों के खाद्य सामग्री पहुचाया जा रहा है तथा हर प्रशाशनिक अधिकारी मुस्तैदी से बाढ़ पीड़ितों तक पहुच कर सहायता कर रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य‚ तहसीलदार आलोक कुमार, सुनील सिंह, रविन्द्र यादव, कानूनगो, प्रदीप राणा, इंद्रपाल सिंह, लेखपाल अतुल रंजय राय, शिल्पा सिंह व आकांक्षा यादव आदि लोग मौजूद रहे।