गाजीपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, गाजीपुर ने पत्र प्रेषित कर समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं अपर उप जिलाधिकारी गाजीपुर को बताया है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-22 स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाही अर्हता तिथि 01.01.2022 के अधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/स्वीम कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों से सम्बन्धित एक-एक फोटो एवं एक-एक वीडियों क्लिप प्रतिदिन फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब एवं व्हाट्सअप ग्रुप पर अपलोड किये जाने हेतु ई0डी0एम0, गाजीपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि अतिरिक्त विधानसभावार निम्न विवरण के अनुसार नियत दिनांक को मतदाजा जागरूकता रैली निकाला जाना सुनिश्चित करें।
जिसमें सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के ईआरओ, समस्त एईआरओ, बीडीओ, समस्त एडीओ, समस्त सेक्रेटरी, समस्त आशा बहू, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री जो बी0एल0ओ0 न हो, सम्मिलित रहेंगे/रहेगी। जिसमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 375- गाजीपुर में 09.11.2021, 376-जंगीपुर में 11.11.2021, 378-मोहम्मदाबाद में 13.11.2021, 377-जहूराबाद में 15.11.2021, 374-सैदपुर में 16.11.2021, 373-जखनियॉ में 18.11.2021 एवं 379-जमानियॉ में 20.11.2021 को मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से बैण्ड बाजे के साथ एक वाहन पर लाउड स्पीकर के माध्यम से स्वीप सम्बन्धी गीत भी बजवाये जाने के साथ-साथ बीच अन्तराल में पुनरीक्षण सम्बन्धी आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये 40 सेकेण्ड का आडियो जिंगल को भी प्रसारित कराना सुनिश्चित कराये जाने का हेतु निर्देशित किया जाता है।