जमानियां। नगर के कस्बा बाजार स्थित रामलीला मैदान में चल रहे सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के लोग अमृत पान कर रहे है। जानकारी के अनुसार भागवत कथा को संगीतमय ढंग से सुनाने के लिए वाराणसी से कथा वाचक आई है।
आयोजित कथा में प्रियंका पाण्डेय ने कहा कि गुरु चरणों की सेवा का अवसर मिलना परम सौभाग्य होता है, जो अनमोल है। मुझे भी ठाकुर जी की कृपा से गुरु सेवा का दायित्व मिला था, लेकिन उस समय सेवा भाव का ज्ञान नहीं था और अब जब ज्ञान की प्राप्ति हो चुकी है तो गुरु सेवा का अवसर नहीं हैं। इसलिए गुरू सेवा को समर्पित भाव से करना और उनका आदेश का पालन सदा ही करना चाहिए। कहा कि हमारे जीवन में विचारों का आदान प्रदान रोम-रोम से होता है इसके लिए सिर्फ नाक, कान और आखें ही नहीं होती हैं। इस दौरान कल युग के प्रसंग को विस्तार से सुनाया है। मुख्य अतिथि रितेश सिंह ने आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया और कहा कि भागवत कथा से लोगों को सीख एवं प्रेरणा मिलती है जो वर्तमान समय में बहुत जरूरी है। दिन पर दिन लोग आपसी भाईचारे को भुल रहे है। जो समाज के लिए खतरा है। इस अवसर पर महादेव पाण्डेय‚ बृजेश चौरसीया‚ प्रमोद यदुवंशी‚ रामा पाण्डेय‚ कमलचंद बाबा‚ घनश्याम जायसवाल‚ रवि वर्मा‚ झुन्ना पाण्डेय आदि सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद रहे।