कब्जा मुक्त कराने तक जारी रहेगा आमरण अनशन

कब्जा मुक्त कराने तक जारी रहेगा आमरण अनशन

नगसर। हाल्ट थाना एवं रेलवे स्टेशन के पास श्री जगजीवन राम इंटर कॉलेज प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य सहित अनेकों लोगों ने वयोवृद्ध उदय नारायण पांडे के परिवार का जमीन जोर जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया है।

इन भूमियों को खाली कराने के लिए तीन बार अनशन कर चुके उपजिलाधिकारी‚ नायब तहसीलदार एवं थानाध्यक्ष ने तीनों बार 1 सप्ताह के अंदर कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन देकर अनशन तुड़वाया था। चौथी बार पुनः 18 नवंबर से अनशन पर बैठे पांडे को अनशन तुड़वाने के लिए सेवराई तहसील दार राम जी मय फोर्स सहित पहुंचे और अनशन कारी से 1 सप्ताह के अंदर जांच कराकर कब्जा मुक्त कराने का पुणे आश्वासन दिए। जिसे अनशनकारी ने मानने से इनकार किया और कहा कि मैं तब तक अनशन पर बैठा रहूंगा। जब तक मुझे न्याय नहीं मिल जाता। अनेक अनेक क्षेत्रीय नागरिकों ने भी अनशन तुड़वाने का आग्रह किया उसके बावजूद उदय नारायण पांडे ने कहा कि तीन बार थोड़ा आश्वासन दिए हैं चौथी बार मैं जो 3 दिन के बाद आमरण अनशन का एलान किया हूं उसे अब प्रशासनिक अधिकारियों की सुविधा के लिए आमरण अनशन 1 सप्ताह बाद से प्रारंभ करूंगा।