पूछताछ केंद्र का संचालन बन्द

पूछताछ केंद्र का संचालन बन्द

जमानिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की आधी रात से रेलवे स्टेशन पर इंक्वायरी बंद कर दिया गया है। इंक्वायरी के बंद होने से यात्रियों को ट्रेन के परिचालन संबंधी सूचना प्राप्त करने में परेशानी हो रही है । 

ज्ञात हो कि रेलवे द्वारा पूछताछ केंद्रों का संचालन निजी एजेंसी के माध्यम से किया जा रहा था। मंगलवार की रात करीब 12 बजे से संबंधित एजेंसी का रेलवे से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। पूरे दिन यात्री पूछताछ के लिए परेशान रहे। क्षेत्र में करीब 1 दर्जन जोड़ी से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन होता है और हजारों यात्री प्रतिदिन स्थानीय स्टेशन से यात्रा करते हैं। ट्रेन के आगमन प्रस्थान सहित कोच के बारे में यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया पूछताछ केंद्र बंद हो जाने से यात्रियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। वही पूछताछ केंद्र में तैनात 4 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। इस संबंध में स्टेशन मास्टर गणेश ने बताया कि एजेंसी का अनुबंध समाप्त हो गया है। जिस कारण से वर्तमान समय में पूछताछ केंद्र बंद है ।