जमानियां। नगर के बलुआ घाट पर हाई मास्क लाइट लगाने काे लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और एक पक्ष घाट पर ही धरने पर बैठ गये। अधिशासी अधिकारी के समझाने बुझाने के बाद धरना समाप्त हुआ।
जानकारी के अनुसार नगर के बलुआ घाट पर हाई मास्क लाइट नगर पालिका की ओर से लगवाया जा रहा था। इसी बीच नगर के रहने वाले जय प्रकाश गुप्ता अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए और विवाद शुरू हो गया। जिससे नाराज सभासद धरना पर बैठ गये। मनोनीत सभासद अभय शंकर सोनी‚ सभासद प्रतिनिधि वैंकटेश्वर जायसवाल आदि का कहना है कि नगर पालिका की ओर से लाइट लगाई जा रही थी। जहां कुछ लोग पहुंच कर मजदूरों के साथ विवाद करने लगे। जिस कारण धरना पर धरना पर बैठना पडा। धरना की सूचना पर अधीशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर मौके पर पहुंचे और कार्य शुरू करा कर धरना समाप्त कराया। धरना पर बैठने वालों में डॉ शेषधर उपाध्याय‚ कृष्ण मुरारी पाण्डेय‚ रामा पाण्डेय‚ मुन्ना गुप्ता‚ नारायण दास चौरसिया‚ अनुपम वर्मा‚ सतेन्द्र वर्मा‚ विक्की चैरसिया‚ दिलीप चौधरी‚ राजेश प्रजापति‚ डोमा चौधरी आदि मौजूद रहे।