नगसर। नगसर मीर राय के प्राथमिक विद्यालय में पिछले चार माह पहले बना दिव्यांग शौचालय में हुए तोड़ फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान ने नगसर थाना में लिखित तहरीर दिया। प्रा0विद्यालय के शिक्षकों पर गम्भीर आरोप लगाया।
विधानसभा चुनाव के व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी सेवराई ने नगसर ग्राम सचिव को शौचालय आदि व्यवस्था को दुरूस्त करने और कोई शिकायत नहीं मिलना चाहिए के सुझाव पर ग्राम प्रधान के साथ प्राथमिक विद्यालय नगसर में गये जँहा पिछले चार माह पहले का बना दिव्यांग शौचालय का दरवाजा समेत रैम्प और कमोड आदि टूटा हुआ और ध्वस्त मिला जिसपर प्रधानाध्यापक से पूछने पर अनभिज्ञता जताया गया।नगसर मीर राय ग्राम प्रधान विजयशंकर राय ने बताया कि विद्यालय में रहकर भी प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में हुए तोड़फोड़ की जानकारी नहीं देना घोर लापरवाही है जो क्षम्य नही है।जांच करके दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए नगसर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। नगसर थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा लिखित तहरीर मिली है मौके का मुआयना भी कर लिया गया है जांच करके दोषियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।