गाजीपुर के जमानियां कोतवाली पुलिस भूमि से जुड़े विवादों के समाधान के लिए शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इसमें पुलिस और राजस्व कर्मी फरियादियों की समस्या सुनी। थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी ने की। इस दौरान
थाना समाधान दिवस पर पहुंचे। फरियादियों ने अपनी पीड़ा बताई। जमीन विवाद से जुड़े मामलों के समाधान के लिए मौके पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजी। सीओ विधिभूषण मौर्य ने उक्त मौके पर कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव हल्का के उप0 निरीक्षक मौजूद रहकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल फरियादियों द्वारा 15 प्रार्थना प्रस्तुत की गई। मौके पर 2 का निस्तारण किया गया। बताया जाता है। की थाना समाधान दिवस पर पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा न्याय मिले। अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद है। पीड़ितों को समय रहते इंसाफ मिल सके। इसी को लेकर अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा को रखते सुनात है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि शेष प्रार्थना की जांच के बाद विभागीय स्तर पर निस्तारण के लिए कार्यवाही की जाएगी। उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी विधिभूषण मौर्य, कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव, सुरेश कुमार मौर्य, अरुण कुमार यादव, कुंदन कुमार गौड़ आदि उप निरीक्षक मौजूद रहे। थाना समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी और कोतवाली प्रभारी समस्या सुनते हुए।