
रेवतीपुर। थाना क्षेत्र के नवली गाँव के पास ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे पर बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बाइक चला रहे पिंटू राम (35 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि पीछे बैठे पवन कुमार (24 वर्ष) का इलाज जारी है।
मृतक पिंटू राम दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुशी गाँव का रहने वाला था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी बुलबुल और माँ सीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छा गया और घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया। परिजनों के अनुसार, पिंटू राम नवली गाँव में एक रिश्तेदार के यहाँ तिलक समारोह में शामिल होने गया था। समारोह के बाद वह अपने साथी के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी भदौरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है। पिंटू राम चार भाइयों में सबसे बड़ा था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। तीन साल पहले उसकी शादी गोडसरा गाँव में हुई थी। उसके असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब परिजन प्रशासन से न्याय और आर्थिक सहायता की उम्मीद लगाए बैठे हैं।