किशोरी को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

किशोरी को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सेवराई(गाजीपुर)। गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को भागने वाला गांव के ही आरोपी युवक बीरनायक उर्फ राजू यादव पुत्र पप्पू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। घटना सोमवार के दोपहर करीब 12:30 बजे की है। पीड़िता के पिता के तहरीर के मुताबिक 23 अक्टूबर की रात में पड़ोसी उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। अपनी पुत्री का परिजनो ने काफी खोजबीन किया लेकिन कही पता न चलने की वजह से थाने पहुंचे तथा अपनी पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी व सहयोग करने मे उसके तीन साथियों के ऊपर अपहरण का लिखित तहरीर दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366,120 बी व 7/8 पाक्सो एक्ट अपहरण का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी थी। और 14 नवंबर को गहमर पुलिस ने भगाने में सहयोग करने वाले तीनों अभियुक्तों को भदौरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद मुख्य अभियुक्त व किशोरी की तलाश में जुट गयी । सोमवार को दोपहर मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी लड़की के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहा है और वह रेलवे स्टेशन गहमर के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार हमराही कांस्टेबल कृष्ण कुमार के साथ बताए स्थान पर पहुंचे जहां पहले से खड़ा मुखबिर ने इशारा से दिखा कर वहां से हट गया।गहमर स्टेशन तिराहे से मुख्य अभियुक्त बिरनायक यादव व किशोरी को हिरासत में लेकर थाने ले आए पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल दिया भेज दिया। जबकि किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए महिला सिपाही के साथ जिला अस्पताल भेज दिया।