अधिवक्ताओं ने जुलुस निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

अधिवक्ताओं ने जुलुस निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जमानियां। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के आवाहन पर पर सोमवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में जुलुस निकाल कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और न्‍यायिक कार्य से वितरत रहे।

बार सभागार में अधिकवक्‍ताओं ने बैठक कर पहले सर्व सम्मति से राज्‍य विधिज्ञ परि‍षद के आहवाहन पर न्‍यायिक कार्य से वितरत रहने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद अधिवक्‍ता नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण से होते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे । जहां जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी को सौंपा । इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश में अधिवक्ताओं की हत्या और उनके ऊपर जान लेवा हमला के बाद भी प्रदेश सरकार मौन है।इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। ऐसे में प्रदेश सरकार को अधिवक्ताओ की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। मांग किया कि अधिवक्ताओ को पेंशन व भत्ता तथा न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा तथा उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि समिति को 80 करोड़ रुपये आवंटित करनी चाहिए। इस मौके पर रामजी राय, पंकज तिवारी, आनंद सिंह, लखेश्‍वर सिंह, मुनेश, मेराज हसन, कमलकांत राय, अशोक सिंह, फैसल होदा, दिग्‍विजय, ज्ञान सागर श्रीवास्तव, अंगद कुशवाहा, रवि प्रकाश सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।