जमानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परीक्षा नियंत्रक वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार कला,विज्ञान स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत एवं बैक पेपर/ अंक सुधार हेतु आवेदन के इच्छुक शिक्षार्थियों के लिए जो आवेदन करने से वंचित रह गए थे।
ऐसे छात्र छात्राओं के हित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब 19.11.2021 तक ऑनलाइन आवेदन अपलोड किया जा सकता है।शिक्षार्थियों के आवेदित फार्म का संशोधन,सत्यापन एवं विश्वविद्यालय को निर्धारित शुल्क भेजने की अंतिम तिथि 20 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। किन्हीं कारणों से आवेदन न कर पाने वाले समस्त शिक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपना आवेदन ऑनलाइन अपलोड करते हुए निर्धारित शुल्क जमा कर महाविद्यालय में परीक्षा कार्य से सम्बद्ध पटल सहायक रवि उद्यान से सम्पर्क कर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करा लें।उन्होंने बताया कि बैक पेपर/श्रेणी सुधार परीक्षा 2021 का 26.11.2021 से प्रारम्भ होगी।