नव-नियुक्त आयुष चिकित्साधिकारियों को दिया गया नियुक्ति प्रमाण पत्र

नव-नियुक्त आयुष चिकित्साधिकारियों को दिया गया नियुक्ति प्रमाण पत्र

ग़ाज़ीपुर। मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद में नव-नियुक्त आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र जिलाधिकारी एवं जमानियां विधायक सुनीता सिंह द्वारा वितरित किया गया।

मुख्यमंत्री ने जनपद में स्थापित 3 योग वेलनेस सेन्टर का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने नवचयनित चिकित्साधिकारियों से आयुर्वेद एवं योग के प्रचार-प्रसार एवं शोध को बढ़ावा देने का आवाह्न किया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयुष विभाग के नव चयनित 25 आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की सौगात मिली। जिसमें 13 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मोनिका गुप्ता शादियाबाद, डा0 आनन्द पुरी खालिसपुर, डा0 दुर्गेश नन्दिनी मेहड़ौर, डा0 रेनु पटेल रेवतीपुर, डा0 शक्ति भूषण मुहम्मदाबाद, डा0 रीतू सिंह, राजापुर, डा0 लवी अग्रवाल फतेहपुर अटवॉ, डा0 वन्दना पाठक चि0 नगर (15 शैयया), डा0 अमित कुमार कुण्डेसर, डा0 अतुल कुमार वरनवाल
नारी पचदेवरा, डा0 दिलिप कुमार सिंह सुहवल, डा0 शेलेन्द्र सिंह बिठौरा तथा डा0 राहुल भड़सर एवं 12 होम्योपैथिक चिकित्साअधिकारी जिसमें डा0 निभागिरी, डा0 राय खुसबू रविन्द्र, डा0 गौरव अग्रवाल, डा0 दयाशंकर, डा0 शैलेश कुमार चौरसिया, डा0 झिकमिक सरकार, डा0 अरूणिमा पाण्डेय, डा0 प्रेम प्रकाश वर्मा, डा0 राजकुमार पटेल, डा0 जितेन्द्र कुमार सिनहा, डा0 अजीत करन चौधरी एवं डा0 रविन्द्र यादव, को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिला सूचना एवं विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के माध्यम से लखनऊ में आयोजित नवनियुक्त आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापना के संवाद कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते
हुए कहा कि आज आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों से शासकीय दायित्वों के निर्वहन के उपरांत जिज्ञासा के साथ शोध पर कार्य किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आयुर्वेद के क्षेत्र में बीमारी का अच्छा एवं बेहतर समाधान है। योग एंड वैलनेस सेंटर हेल्थ टूरिज्म का अच्छा एवं बेहतर माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि आयुष मिशन भारत की परंपरागत चिकित्सा विद्या को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि वर्षों से ऋतु परिवर्तन के साथ ही काढ़े का
उपयोग किया जाता रहा है। सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी उत्तम आरोग्य कर्ता के रूप में कार्य करते हुए कार्य क्षेत्र में अपनी दक्षता प्रदर्शित करें। जनपद एनआईसी गाजीपुर में उपस्थित विधायक जमानियॉ सुनीता सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी जी.सी. मौर्या, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आनन्द विद्यार्थी, होम्योपैथिक अधिकारी डॉ बब्बन प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी, आदि अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।