आशा संगनी ने सौपा पत्रक

आशा संगनी ने सौपा पत्रक

जमानियां। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी को आशा एवं आशा संगनी ने भुगतान करनेे से संबंधित पत्रक सौंपा। जिस पर उन्होंने जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया।
आशा एवं आशा संगिनी का आरोप है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवार कल्याण विभाग की ओर से प्राप्त निर्देश के क्रम में 9 जनवरी से अब तक भुगतान नहीं किया गया है। जिसको लेकर पत्रक सौंपा गया है। आशाओं में चेताया कि 6 नवंबर तक यदि भुगतान नहीं किया जाता है तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया जाएगा। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रुद्रकांत सिंह ने बताया कि सभी आशाओं एवं आशा संगनीयो की सूची बनाकर भेजी गई है। स्वीकृति के उपरांत सभी को ₹750 भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर सरोज मौर्या, मिथिलेश देवी, निशा सिंह, अर्चना देवी, विनीता गुप्ता, रेनुवाला गुप्ता, तारा, सुनीता, अनिता, माधुरी आदि आशा संगिनी मौजूद रही।