जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बरुईन गांव में अज्ञात बेखौफ बदमाशो ने शुक्रवार की शाम करीब 3:30 बजे गांव के ही युवक आसिफ ख़ान(22) को घर से बुला कर सीने में गोली दाग दी और मौके से फरार हो गया। जिससे युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई गयी।
ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर बरुईन गांव निवासी 22 वर्षीय आसिफ खान पुत्र मकबूल खान जुमे की नमाज पढ़ कर घर आया और आराम कर रहा था । करीब 3:30 बजे आसिफ के मोबाइल पर फोन आया और वह घर से बाहर करीब 100 मीटर की दूरी पर गाँव के मुख्य सड़क पर पहुँचा। जहां पहले से घात लगा कर मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाश में दिनदहाड़े सरे आम आसिफ के सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। खून से लतफत आसिफ सड़क पर अचेत हो कर गिर गया। गोली की आवाज सुन कर ग्रामीण मौके पर पहुचे और घटना की सूचना परिजनों को दी। मोके पर पहुंचे परिजनों ने घायल आसिफ को प्राइवेट वाहन लेकर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां केंद्र प्रभारी डां अनिल कुमार रत्नेश ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन वाराणसी के ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस प्रशासन से नाराज ग्रामीणों ने एनएच 97(24) को शाम करीब 4:20 बजे जाम कर दिया और एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करने लगे। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद भी ग्रामीणों ने जाम खाली नही किया। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता और सीओ आरबी सिंह ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने और जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे। वही पुलिस बल की कमी और त्योहार को देखते हुए प्रशासन ने बल प्रयोग नही किया। ग्रामीणों से कोतवाल हेमंत कुमार सिंह, चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी लगातार धरना समाप्त करने के लिये मिन्नते करते रहे। वही बसपा नेता अतुल राय भी घटना की सुुुचना पर धरना स्थल पर पहुच गए और ग्रामीणों के साथ सड़क पर धरना पर बैठ गए। देर रात करीब 10 बजे उपजिलाधिकारी ने पुनः ग्रामीणों को समझाना शुरू किया। जिस पर ग्रामीण मान गए और जाम खाली किया। फिलहाल आसिफ को गोली किन कारणों से मारी गयी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। बहरहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और चंदौली जनपद के जलालपुर गांव के नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध नियम संगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जाम खाली करा दिया गया है, शांति व्यवस्था कायम है।