
जमानिया।कोतवाली क्षेत्र के देत्रवीर बाबा मंदिर के समीप शनिवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। लगभग 7:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने घायल युवक को सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा देखकर तुरंत पुलिस को डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद युवक को होश आया, जिसकी पहचान सोनू शर्मा (लगभग 35 वर्ष), निवासी आजमगढ़ के रूप में हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. गुलाब शंकर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को उसके परिजन अपने साथ ले गए। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है।