दौड़ प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

दौड़ प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

कंदवा(चन्दाैली)। क्षेत्र के धमिना गांव के पास स्थित हरधना बाबा मैदान में श्री कृष्णा एथलेटिक्स एकेडमी द्वारा रविवार को अंतर्जनपदीय दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ सपा के राष्ट्रीय सचिव सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने हरी झंडी व फीता काटकर किया।

दौड़ में बालक – बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के 1600 मी दौड़ में चन्दौली के नीरज यादव प्रथम, बबुरी के बाबू लाल द्वितीय और करण्डा गाजीपुर के संजय यादव तृतीय स्थान पर रहे।वहीं महिला वर्ग के 400 मीटर की प्रतियोगिता में चन्दौली की सुमन तिवारी प्रथम, ज्योति पाल द्वितीय और चांदनी मौर्य ने तृतीय स्थान हासिल किया।वहीं 800 मीटर पुरुष वर्ग में नीरज यादव चंदौली ने प्रथम, मुलायम यादव ओनावल ने दूसरा और शशिकांत यादव चन्दौली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल के दौरान बारिश होने से प्रतियोगिता अगली तिथि तक स्थगित कर दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि दौड़ व कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल रहा है।इस क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं।उन प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ही इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम हमेशा चलता रहना चाहिए ।ताकि क्षेत्र की प्रतिभाएं सामने आ सकें और क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन कर सकें।कहा कि खेल हमारे जीवन मे उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि जीवन के लिए आक्सीजन ।खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए। खेल मनोरंजन के साथ साथ मस्तिष्क को तनाव रहित बनाने में मदद करता है। इस दौरान डा0 जयकुमार सिंह, जंगबहादुर, रणजीत यादव, राहुल सिंह, सुदामा, रोहित, रोशन, चन्दन, अंजनी, ओमप्रकाश आदि लोग रहे।