चोरों ने सेंध लगाकर नगदी सहित आभूषण पर किया हाथ साफ

चोरों ने सेंध लगाकर नगदी सहित आभूषण पर किया हाथ साफ

मरदह।थाना क्षेत्र के चौबेपुर गोविन्दपुर किरत गांव में गुरूवार की रात चोरों द्वारा मकान के पीछे वाली दीवार से सेंध लगाकर पच्चीस हजार नगदी सहित चार लाख रूपये के आभूषण व हजारों रुपये का समान चुराया गया।

चौबेपुर गोविन्दपुर गांव निवासी गोपाल चौबे के घर गुरूवार की रात्रि मकान के पिछले दीवार में सेंध लगाकर घर में प्रवेश किए फिर कमरे में रखा एक बड़ा बक्सा व गोदरेज आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा पच्चीस हजार नगदी,सोने का एक हार,जंजीर एक ,अंगुठी चार पीस,पैजनी एक,नथिया एक,मांगटिका एक,कंगन दो,कमरपेटी एक,चांदी के चार पायल,चुराने के बाद,दूसरे कमरे से दो छोटे अटैची तोड़कर किमती कपड़े व कान कि बाली दो ,कान का टप्स दो चुरा लिए तथा दो छोटे बक्से को घर तीन सौ मीटर की दूरी पर सिवान के खेत में ताला तोड़कर किमती समान निकालकर बक्से वही छोड़ एक छोटी अटैजी जिसमें एक दर्जन किमती साड़ियां थी उसे साथ लेकर चले गये।घटना के वक्त गोपाल चौबे घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे थे।पत्नी कनकलता देवी व दो पुत्र अभिषेक चौबे,आशुतोष चौबे अलग – अलग कमरे में सो रहे थे।जिन्हे कुछ भनक तक नही लगी।घटना कि जानकारी शुक्रवार कि सुबह तब हुई जब गोपाल चौबे नित्यक्रिया के बाद खेत से वापस अपने घर के तरफ आ रहे थे तो देखा कि पीछे के दीवार में सेंध लगा घर में आकर पत्नी और बच्चों को बताएं जब चारों तरफ नजर दौड़ाया तो देखा तो कमरों कि स्थिती खराब है चारो तरफ समान बिखरा बड़ा है और किमती समान चोरी हो गया है।आवाक रह गये मानो पैर तले जमीन खिसक गई।महिला ने रोना धोना चालू कर दिया मौके पर गाँव के लोग जुट गए घटना की।तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुँची ने जांच पड़ताल शुरू किया।गृह स्वामी के अनुसार लगभग पांच लाख तक के समानो पर चोरो ने हाथ साफ कर लिया है।इस सम्बध में कासीमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने बताया कि गोपाल चौबे के तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।