जमानिया। थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पारिवारिक झगड़े में मारपीट की घटना हुई। जिस पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
मदन मुरारी बिंद ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनके चचेरे भाइयों और परिवार के अन्य सदस्यों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में मदन के रिश्तेदार संगम कुमार का हाथ भी टूट गया। मदन मुरारी बिंद ने बताया कि यह विवाद बंटवारे के बावजूद जारी है, जिसे विपक्षीगण मानने से इनकार कर रहे हैं। आरोपियों में बिहारी बिंद, राधेश्याम, रामअशीष, सोहन, मोहन, धमेंद्र सहित उनकी पत्नियां और अन्य परिजनों का नाम शामिल है। तहरीर के अनुसार, 22 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे के करीब हुई इस घटना के दौरान पत्थरबाजी भी की गई, जिससे उन्हें चोटें आईं। घटना का फोटो, वीडियो और अन्य साक्ष्य होने की बात कही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।