सुहवल । यंग स्टार क्लब साईतबांध के तत्वधान में डेढगावां श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के खेल मैदान में शहीद कर्नल एमएन राय की स्मृति में आयोजित पहली ग्रामीण स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच का भव्य समापन ।आयोजित फाइनल मुकाबले में उत्तरौली ने सुहवल को 1 – 0 से पराजित कर मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही कप पर कब्जा जमा लिया ।मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने विजेता एवं उपविजेता को कप प्रदान किया ।
मैन आफ दी मैच उत्तरौली के अजय सिंह एवं मैन आफ दी टूर्नामेंट सुहवल के जनमेजय चौरसिया को मिला ।इसके पहले इस फाइनल मैच के आरंम्भिक क्षणों से ही काटें का मैच देखने को मिला, मध्यान्तर से पहले मैच के दूसरे मिनट में ही उत्तरौली के अजय सिंह ने विपक्षी खिलाडियों को छकाते हुए मध्य मैदान से मारे गये शाट की बदौलत टीम को 1 – 0 की बढत दिला दी, इसके उपरांत सुहवल ने मैच में वापसी के लिए जोर लगाया लेकिन असफल रहे, मध्यान्तर तक उत्तरौली ने अपनी बढत को कायम रहा, इसके उपरांत शुरू हुए मुकाबले में भी काफी काटें का मैच देखने को मिला । मैच में वापसी के लिए सुहवल के खिलाडियों ने काफी आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया लेकिन उत्तरौली के खिलाडियों ने उनके हर प्रयासों को पूरी तरह से असफल कर मैच समाप्ति तक स्कोर कायम रख मुकाबला अपने नाम करने के साथ ही कप पर कब्जा जमा लिया ।इसके पूर्व फाइनल मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि प्रमुख मुकेश राय ने मार्च फास्ट की सलामी एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने विजेता टीम को जहाँ जीतने पर बधाईं दी वहीं उपविजेता को अपनी हार में कमी ढूढने को कहा हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है, खेल को खेल भावना से खेले हार जीत लगी रहती है । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतेन्द्र राय लल्लू, राकेश राय, डब्बू राय, जयशंकर राय, प्रभु नारायण राय, महेन्द्र कन्नौजिया, कृपाशंकर राय, विनित राय, कुंदन, पंकज, राहुल आदि मौजूद रहे ।मैच ममें निर्णायक के के राय जबकि कमेंट्री की भूमिका राहुल राय ने निभाई ।