
जमानिया। तहसील क्षेत्र के फुली गांव स्थित मैदान में जमानियां और दिलदारनगर के विद्युत कर्मियों के बीच शनिवार को रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया। इस मुकाबले में दिलदारनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
दिलदारनगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए। जवाब में जमानियां की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया, लेकिन 121 रन पर ही सिमट गई। इस तरह दिलदारनगर की टीम ने 8 रन से मैच जीत लिया। अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर के नेतृत्व में आयोजित इस मैत्रीपूर्ण मैच में विद्युत कर्मियों ने खेल भावना का प्रदर्शन किया और टीम वर्क का शानदार उदाहरण पेश किया। मैच के अंत में अधिशासी अभियंता गोपीचंद भास्कर ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही। इस तरह, खेल के माध्यम से विद्युत कर्मियों के बीच सौहार्द और आपसी सहयोग को मजबूत करने का प्रयास सफल रहा। जिनमें प्रमुख रूप से एसडीओ लोकेश कुमार‚ जेई इंद्रजीत पटेल‚ जेई शशिकांत सिंह सहित अन्य जेई ओर विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। स्कोर्र की भूमिका रितेश सिंह ने निभाई।