गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बारा में डूबे बालकों में एक का शव कल ही मिल गया था जबकि दूसरे शव को खोजते हुए काफ़ी रात हो गई और शव खोजने की कोशिश जारी रही।आज राजकुमार चौधरी द्वारा शव ढूंढकर ग्रामप्रधान बारा आजाद खान को सूचित किया ।यह खबर पाकर सुबह ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राप्त सूचना पर मौके पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त जिला मुख्यालय भेज दिया गया। बताते चले कि कल सुबह अपने परिजनों के साथ अपनी दादी के दशकर्म करने के लिए गंगा नदी में अचानक गहरे पानी में चले जाने से दोनों बालक डूब गए थे और स्थानीय गोताखोर के काफी खोजबीन के बाद एक ही शव मिल पाया था।जबकि दूसरे शव को खोजने का प्रयास जारी था जो आज सुबह मिल गई। शव खोजने के बाद परिवारजनों में हाहाकार मच गया।पिता अनिल शर्मा सहित अन्य परिजन भी सुधबुध खो चुके हैं।