किसानों का धरना प्रदर्शन आमरण अनशन में तब्दील

किसानों का धरना प्रदर्शन आमरण अनशन में तब्दील

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों पर शासनादेश की धज्जियां उड़ाते हुए केंद्र संचालकों द्वारा भारी अनियमितता किए जाने के विरुद्ध किसान नेता भानुप्रताप के नेतृत्व में गुरुवार से शुरू किया गया अनशन प्रदर्शन दूसरे दिन शुक्रवार को आमरण अनशन में तब्दील हो गया।

वही किसानों के इस आंदोलन को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर संगठन द्वारा समर्थन दे दिए जाने के बाद विभागीय अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे। दोपहर बाद धरना स्थल पर पहुंचे खाद्य विपणन निरीक्षक एसपी भारती को प्रदर्शनकारियों द्वारा धरना स्थल पर ही बैठा कर बंधक बना लिया गया। इसकी खबर मिलते ही उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह, खाद्य विपणन अधिकारी राजन कुमार शुक्ला, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लगभग दो घंटे के मैराथन वार्ता के बाद सभी मांगों को मानते हुए शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन देने के बाद आमरण अनशन के नेतृत्व कर रहे भानु सिंह को सभी अधिकारियों द्वारा जूस पिलाकर आमरण अनशन को समाप्त कराया।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व 6 फरवरी को धान क्रय केंद्रों पर किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद जिला खाद्य विपणन अधिकारी व उपजिलाधिकारी सेवराई द्वारा तीन दिन के अंदर किसानों के सभी समस्याओं को समाधान करने के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया था इसके बावजूद भी लगभग एक पखवारे बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण पुनः अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को उपजिलाधिकारी को सूचना देने के बाद गुरुवार को तहसील मुख्यालय पर धरना पर बैठ गए। पहले दिन किसी भी अधिकारी को धरना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण आक्रोशित किसानों ने शुक्रवार को दूसरे दिन धरना को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया। आंदोलन को धार उस समय मिल गया जब अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने धरना स्थल से ही विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यह बता दिया कि यदि एक घंटे के अंदर किसानों की सभी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो तहसील मुख्यालय पर ही किसान अपना धान में आग लगाकर शासन के नीतियों का विरोध करेंगे। ऐसी खबर मिलते ही तत्काल विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे डिप्टी आरएमओ राजन कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह ने ने बताया कि चार सुत्रीय मांगो में किसानों के धान जो अब तक नहीं खरीदा गया उसे तीन दिन के अंदर खरीद लिया जाएगा , जिन धान क्रय केंद्रों की जांच व खाद्य विपणन निरीक्षक एस पी भारती दिलदारनगर के 2018-2019 व 2019- 2020 के कार्यकाल की जांच निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा दोषी पाए जाने पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही 17 जनवरी को खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने के बाद स्थानांतरण होने के बावजूद भी ब्लॉक संसाधन केंद्र भदौरा पर डटे रहने की सूचना जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर दिया जाएगा और उन्हें हटाने के लिए सिफारिश जिलाधिकारी से किया जाएगा। किसानों द्वारा खरीदे गए धान का भुगतान पोर्टल खुलने के बाद शीघ्र कर दिया जाएगा । सभी मांगो की पूरी करने के आश्वासन के बाद उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह , विपणन अधिकारी राजन कुमार शुक्ला ने आमरण अनशन पर बैठे भानु प्रताप सिंह को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया ।
इस मौके पर राजकुमार सिंह अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर , बद्री कुशवाहा , रामप्रवेश सिंह, अरविंद सिंह , जगत सिंह ,ब्रह्म दयाल सिंह , दिनेश पाठक , राजगृही सिंह , संजय सिंह , मधुसूदन सिंह , अरुण सिंह , रासबिहारी लाल श्रीवास्तव , अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।