गाजीपुर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर सब्सिडी का वितरण

गाजीपुर। होली से ठीक पहले, बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की। इस योजना का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार से मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर किया गया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए लोगों को रिश्वत देनी पड़ती थी, लेकिन अब देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही होली और दीपावली जैसे त्योहारों पर मुफ्त गैस सिलेंडर भी वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “इस बार होली और रमजान एक साथ हैं, जिससे सभी समुदायों को इस योजना का लाभ मिलेगा।”
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। उत्तर प्रदेश में करीब 2 करोड़ लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि “2021 में हमने वादा किया था कि 2022 में सरकार बनने पर हर वर्ष होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। तब से यह योजना निरंतर जारी है।”
गाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम का जनपद गाजीपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर
- जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह
- जखनियां विधायक बेदी राम
- भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह
- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी
- अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) दिनेश कुमार
- जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मौजूद रहे।
लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के समापन के बाद जनपद के उज्ज्वला लाभार्थियों को निःशुल्क सिलेंडर की सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह का संबोधन
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने आम जनता के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, जिनका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की और कहा कि “उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को बहुत लाभ मिला है।”
जिला प्रशासन की रिपोर्ट
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि
- योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को बलिया जिले से हुई थी।
- पहले महिलाएं लकड़ी और उपले पर खाना बनाती थीं, जिससे उनका समय अधिक व्यर्थ होता था और स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था।
- इस योजना से महिलाओं को धुआं रहित ईंधन उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य एवं सुविधा में सुधार किया गया है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में:
- अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 तक कुल 1,95,556 लाभार्थियों के खाते में सब्सिडी हस्तांतरित की गई।
- जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक अब तक 97,778 लाभार्थियों ने गैस सिलेंडर रिफिल करवा लिया है।
उज्ज्वला योजना से गरीब परिवारों को राहत
कार्यक्रम में जखनियां विधायक बेदी राम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने भी उज्ज्वला योजना की सराहना की और होली की शुभकामनाएं दीं। यह योजना प्रदेश के गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है, जिससे उन्हें मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है और उनकी रसोई का धुआं रहित और स्वस्थ्य वातावरण सुनिश्चित हो रहा है।