निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार कार्य करें अधिकारी – डीएम

निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार कार्य करें अधिकारी – डीएम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर की उपस्थित मे आज समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी संग बैठक जिला पंचायत सभागर में सम्पन्न हुआ. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक शहरी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, डीएफओ,  डिप्टी कलेक्टर सालिक राम उपस्थित रहे.
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित निर्वाचन कार्य मे लगे समस्त अधिकारियो को निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के हिसाब से कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को मतदान से एक दिन पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान समाप्ति के पश्चात् के कार्य दायित्यों का बोध कराते कहा कि निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारी पूरी लगन, निष्ठा, ईमानदारी, निष्पक्षता एवं पारदर्शी तरीके से अपने-अपने दायित्वो का निर्वहन करेंगे. अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र, बूथ, रास्ते, शौचालय, संवेदन/अतिसंवेदन वूथो का निरीक्षण पहले से कर लेंगे तथा जो भी कमियां है उसे समय रहते सही करायेगे. उन्होने कहा कि बूथो पर सारे मूल भूत सुविधाएं पहले से सुनिश्चित रहे ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई भी समस्या न रहे.