मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल चलो और मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ़ से शुक्रवार को एक रैली निकाली गई। जो हंसराजपुर से प्रारम्भ होकर कंपोजिट विद्यालय यूसुफपुर मनिहारी जाकर समाप्त हुई। इस रैली में मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमत कुमार राव एवं खंड शिक्षा अधिकारी सदर आलोक कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमत कुमार राव और खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमत कुमार ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का स्कूलों में नामांकन हो जिससे बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा सके। साथ ही लोगों को जागरूक किया जा सके। जिसमें 2024 लोकसभा चुनाव में गाजीपुर में अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने बताया कि हमारे सारे विद्यालयों में सरकार की तरफ से सारी सुविधाऐं उपलब्ध है, विभाग के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बालक बालिकाओं के लिए शौचालय, पानी एवं शिक्षा के लिए किताबें उपलब्ध कराई जाती हैं। हमारे यहां अनुभवी शिक्षक मौजूद है जो बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि अगर ऐसी व्यवस्था कहीं उपलब्ध नहीं है तो विभाग इसके लिए पूरी तरह तत्पर है। विभाग व्यवस्था में सुधार करेगा, और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सारी सुविधा उपलब्ध कराएगा।