गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत कुवाटी ग्राम सभा में तैनात रोजगार सेवक अशोक कुमार ने एसपी ओमवीर सिंह को तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई।
एसपी के तहरीर में पीड़ित रोजगार सेवक ने बताया कि गांव के ही रहने वाले सुनील यादव व रामविलास यादव ने पच्चीस हजार रंगदारी मांगने लगे। मेरे द्वारा नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी देते चमारिया सियारिया बोलते हुए जातिसूचक शब्दों से अपमानित किए। भयभीत पीड़ित रोजगार सेवक ने बताया कि इसके पहले मैंने सादात थाना के साथ -साथ सीओ सैदपुर को भी तहरीर दे चुका हूं लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुआ। एसपी ने पीड़ित रोजगार सेवक को भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
दरअसल बीते 4 मार्च को रोजगार सेवक अशोक कुमार मनरेगा मजदूरों के साथ अमृत सरोवर पर खुदाई करवा रहे थे। तभी गांव के ही सुनील यादव व रामविलास यादव आकर महिलाओं का वीडियो बनाने लगे। रोजगार सेवक ने बताया कि मेरे द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों ने पच्चीस हजार का रंगदारी मांगने लगे। कहे कि तुम बहुत लूट रहे हो । पच्चीस हजार रंगदारी देकर काम कराओ। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा नहीं दिये जाने पर उक्त लोगों ने जातिसूचक शब्दों से गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। डरा सहमा रोजगार सेवक ने आरोप लगाया कि घटना के बाद सादात थाना में तहरीर दिया लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया।