गहमर(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के हरिजन बस्ती में मंगलवार की देर रात ऊपर से गुजरे एलटी तार में हुए शार्ट सर्किट के कारण एक मड़ई में आग लग गई। जिससे देखते ही देखते अगल-बगल के 5 मड़ई धू-धू कर जलने लगे। इस अगलगी की घटना में एक मोटरसाइकिल सहित घर गृहस्थी का सारा सामान और नकदी जलकर राख हो गया। सूचना देने के 5 घंटे बाद भी मौके पर हल्के के लेखपाल के ना पहुंचने से लोगों में नाराजगी रही।
जानकारी अनुसार तहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव के दलित बस्ती में गोरख राम का पुत्र अखिलेश कुमार अपने मंगलवार की रात मड़ई में पढ़ाई कर रहा था। रात्रि 10:00 बजे के बाद खाना खाने के लिए वह घर चला गया और वही सो गया। करीब 11:30 बजे मडई के ऊपर से गुजर रहे एलटी तार में हुए शार्ट सर्किट की वजह से मडई में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण करते हुए बगल के दुखन राम के मड़हे में भी लग गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक एक करके 5 मडहे धू-धू कर जलने लगे। मडहे में बंधे भैंस को निकालने के प्रयास में बगल में घर में रह रहे सोना किन्नर आंशिक रूप से झुलस गया। सोना किन्नर ने किसी तरह अपनी जान पर खेलकर मडहे में बंधी दो भैंस को बाहर निकाला। लोगों के द्वारा 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अगलगी की घटना में दुखन राम की 2 मड़हे में रखें दो चौकी, दरवाजा, साइकिल सहित खाने के लिए रखा आनाज और नगदी जलकर राख हो गया। जबकि गोरख राम के तीन मडहे समेत उसमें रखा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, चार चौकी, दो पंखा, दो साइकिल, लैपटॉप, करीब 4 कुंटल अनाज और ₹16500 नगदी जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रताप सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को मदद मुहैया कराई। यह संयोग रहा कि अगलगी की घटनाा में कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित परिवार के द्वारा सूचना देने के 5 घंटे बाद तक लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे थे जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त था। पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मदद की गुहार लगाई है।
इस बाबत उप जिला अधिकारी रमेश मौर्य ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से प्रार्थना पत्र मिला है। हल्के के लेखपाल को मौके पर रवाना किया गया है यथासंभव मदद कराया जाएगा।