आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान

आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान

मरदह। छुट्टा आवारा पशुओं का महाहर धाम में आतंक,अपनी बर्बादी पर आंसू बहा रहे किसानों ने शुक्रवार को क्षेत्र के पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थल महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में छुट्टा आवारा पशुओं के आतंक से वर्षो से परेशान किसान व मंदिर समिति ने परिसर में प्रर्दशन के माध्यम से सत्याग्रह किया और दो दिन का समय जिम्मेदार अधिकारीयों को देते हुए कहा कि अगर समय रहते इन पशुओं का इंतजाम नहीं किया गया तो हम आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगें।

परिसर में घंटो प्रदर्शन के बाद शांत हुए किसानों ने बताया कि इस संबंध में जिले से लेकर ब्लाक मुख्यालय तक शिकायती पत्र के माध्यम से सूचना अधिकारियों को दिया गया लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा।मालूम हो कि महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में छुट्टा आवारा पशुओं के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।ग्रामीणों सहित मंदिर समिति के सदस्यों ने तहसील मुख्यालय,जिला मुख्यालय,
खंड विकास अधिकारी,मुख्यमंत्री जन सुनवाई पोर्टल पर दर्जनों बार शिकायत किया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा हताशा फसल बर्बादी ने किसानों को तबाह कर रखा है।भाजपा से मोदी योगी सरकार द्वारा गोवंश पूर्ण प्रतिबंध पशु व्यापार पर रोक लगाने और पशुओं की खरीद बिक्री करने वाले किसानों व्यापारियों पर हमले और पुलिस उत्पीड़न के कारण गाय बछड़ा वन्य पशु छुट्टा घूम रहे हैं।उनकी तादाद खतरनाक रूप से बढ़ती जा रही है।मंदिर परिसर में सैकड़ों कि संख्या में मौजूद मवेशियों के द्वारा कि गई गंदगी से लोगों को पैर रखनें कि जगह भी नसीब नहीं हो रहा।वहीं कुछ मनबढ किस्म के जानवरों द्वारा दर्शनार्थियों पर हमले भी हो जा रहे हैं।जिस कारण पूजा पाठ करने वाले दर्शनार्थि भयभीत नजर आते हुए मंदिर आने से हिचकिचा रहें हैं।शासन प्रशासन को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष रामबचन सिंह ने बताया कि कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को इस समस्या कि जानकारी दी गई परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई।अगर मंदिर परिसर में ही गौ आश्रय बन जाता तो कम से कम मंदिर परिसर सहित क्षेत्र के हरहरी, दुुर्खुर्शी,डंडापुर,तेजपुरा,गोविन्दपुर कीरत,सुलेमापुर,गांव सहित दर्जनों गांव के किसानों को राहत मिलती जिससे लोग भयमुक्त होकर रहते और किसानों की फसल नुकसान होने से बच जाती।प्रर्दशन में रामबचन सिंह,वीरेन्द्र सिंह,अवनीश चौबे,रामाश्रय उपाध्याय,पप्पू मिश्रा,विजयशंकर चौबे,साहब उपाध्याय,शिवलाल यादव, जगरनाथ पासी,योगेन्द्र गोड़,बृजेश सिंह,सचिन्द्र सिंह,मुनीब पासी,फेकू पासी,गुलाब दास,अंजनी सिंह,सियाराम गुप्ता,निमेश गुप्ता,मुन्ना पटवा,अमित पटवा, पारस गुप्ता,संजय सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।