बकरी चराने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट

बकरी चराने को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट

गहमर(गाजीपुर)। सेवराई बाजार में बकरी चराने को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई ग्राम सभा अन्तर्गत सतराम गंज बाज़ार निवासी मो अलीम राईनी पुत्र जुम्मन राईनी की बकरी मंगलवार को शाम दिलदारनगर भदौरा नहर मार्ग पर नहर किनारे हरा चारा चर रही थी। इसी बीच वह पास में स्थित कुबेर श्रीवास्तव के घर के बाहर लगे फूलों के पौधे को भी नष्ट कर दी। इसी बात को लेकर जब कुबेर श्रीवास्तव अलीम से शिकायत करने पहुंचे तो दोनो के बीच तीखी बहस के साथ ही मारपीट शुरू हो गई। जमकर लाठी डंडे में दोनों लहूलुहान हो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनों को सीएचसी भदौरा में प्राथमिक उपचार करा कोतवाली ले गई। जहाँ दोनो के तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई कर रही है