गहमर। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त संपन्न कराने एवं लोगो को जागरूक करने की नीयत से मंगलवार को एस डी एम सेवराई राजेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ गहमर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि वह भयमुक्त होकर मतदान करें। पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है।
फ्लैग मार्च गहमर कोतवाली से शुरू होकर गांव के हनुमान चौतरा, पकडीतर सहित विभिन्न जगहों से हो कर गुजरा। इस दौरान चेतावनी दिया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने या निर्वाचन में किसी भी प्रकार का विरोध उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर के गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। एस डी एम सेवराई राजेश प्रसाद एवं कोतवाल त्रिवेनीलाल सेन ने लोगो से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। साथ ही चेताया कि जो भी मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करेगा उनकी जगह सिर्फ जेल में होगी।